Connect with us

वाराणसी

करणी सेना ने पुलिस पर लगाया मंत्री के दबाव में एकतरफा केस दर्ज करने का आरोप

Published

on

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार को राजभर और क्षत्रिय समाज के लोगों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते मारपीट और तलवारबाजी शुरू हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में पांच लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन देर शाम करणी सेना के लोग चौबेपुर थाने पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने एक मंत्री के दबाव में एकतरफा केस दर्ज किया है। इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। तलवारबाजी के इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए, नहीं तो करणी सेना बड़ा आंदोलन करेगी।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

क्या है पूरा मामला ?

चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार को गाय के खेत में घुसने के विवाद ने उग्र रूप ले लिया। संजय सिंह के हरा चारा के खेत में एक निराश्रित गाय घुस गई थी, जिसे उन्होंने बाहर निकाल दिया। इसके बाद गाय पास के खेत में चली गई, जो छोटू राजभर, भोले राजभर, गुलाम राजभर और सुरेंद्र राजभर का बताया जा रहा है। वहां से भी गाय को खदेड़ दिया गया।

Advertisement

गाय के दोबारा संजय सिंह के खेत में लौट आने पर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई और तलवारबाजी में बदल गई। इस दौरान हमलावरों ने संजय सिंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पिता को खून से लथपथ देख उनकी बेटी पापा-पापा चिल्लाती रही, लेकिन हमलावर हमला करते रहे।

इस झड़प में एक पक्ष से एक व्यक्ति जबकि दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सीएचसी नरपतपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa