चन्दौली
“स्वस्थ जीवन के लिए हर व्यक्ति लगाए एक वृक्ष” – मेजर लाल बिहारी प्रसाद

धानापुर (चंदौली)। “एक वृक्ष मां के नाम” अभियान अंतर्गत 91 यूपी एनसीसी बटालियन मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल अमर सिंह सेना मेडल एवं शासन के आदेशानुसार क्षेत्र के अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीद गांव के एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं ने अपना टैग लगाकर वृक्षारोपण किया। जिसमें सागौन, आम, नीम, जामुन आदि के 130 पौधे लगाए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोती लाल गौतम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य के लिए वृक्ष लगाना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। सभी लोग अपने-अपने घर गांव में भी लोगों को प्रेरित करें और वृक्ष की उपयोगिता को भी समझाएं। मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ वातावरण एवं व्यक्ति को स्वस्थ और दीर्घायु होने के लिए वृक्ष की अहम भूमिका है। इसलिए देश के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर संतोष कुमार, अमरेन्द्र सिंह, आशुतोष सिंह, हरिश श्रीवास्तव, मृत्यंजय मौर्य, डॉ. रवि कुमार, रामकेश यादव, दुर्गेश सिंह, रामप्रकाश सिंह, प्रेमनाथ राय, रामाशंकर तिवारी, प्रतिभा सिंह, बिन्दु भारती उपस्थित रहीं।