वाराणसी
टाउनहॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होंगे गुमटी दुकानदार

वाराणसी। मैदागिन क्षेत्र के 40 गुमटी दुकानदारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सभी दुकानदारों को टाउनहॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट किया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी दुकानदारों से आवेदन प्राप्त कर लिया गया है।
नगर निगम प्रशासन की ओर से दुकानों के आवंटन के लिए चार जुलाई को लॉटरी कराई जाएगी। इसके बाद पांच जुलाई को लॉटरी के माध्यम से दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
मैदागिन क्षेत्र में लगातार बढ़ती भीड़ और यातायात अवरोध को देखते हुए टाउनहॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था। यहां कुल 58 दुकानें हैं जिनमें फिलहाल 46 दुकानें खाली हैं।
पूर्व में नगर निगम ने इस क्षेत्र के 40 दुकानदारों को गुमटियां आवंटित की थीं। अब उन्हें स्थायी समाधान के तहत टाउनहॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया जा रहा है।
इस बीच कृपलानी मार्केट में दुकानों के किराए को लेकर दुकानदारों और नगर निगम प्रशासन के बीच सहमति भी बन गई है।