वाराणसी
कबीरचौरा इलाके में सड़क में पहिया धंसने से चाय-पान की दुकान पर अचानक पलट गया क्रेन
वाराणसी। चौक थानाक्षेत्र के पियरी चौकी अंतर्गत कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल के सामने गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गहरे सीवर के कार्य मे लगे हैवी मशीन क्रेन का पहिया सड़क में धसने की वजह से वह एक चाय-पान की दुकान पर पलट गया। घटना में चाय विक्रेता लल्लन यादव घायल हो गए। वहीं क्रेन के पलटते ही उसका चालक फरार हो गया। फिलहाल घटना की सूचना पर एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के अनुसार क्रेन चालक शराब के नशे में था जिस वजह से यह हादसा हुआ।
कबीरचौरा महिला अस्पताल के सामने चल रहे गहरे सीवर के काम में मिट्टी के कार्य में लगा क्रेन गुरुवार को सड़क धंसने से पलट गया। इस घटना में चाय-पान विक्रेता लल्लन यादव घायल हुए हैं। लल्लन ने बताया कि वो चाय बना रहे थे और क्रेन से सुबह से ही काम चल रहा था। अचानक से क्रेन हमारी दुकान की तरफ पलट गया जिससे हमारे चेहरे पर चोट आयी है और हमारी दुकान भी टूट गयी है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी ने बताया कि कबीरचौरा मेन रोड पर महिला अस्पताल के सामने चल रहे गहरे सीवर के कार्य के दौरान क्रेन से काम चल रहा है। उसी दौरान सड़क धसने की वजह से क्रेन का बांया पहिया अंदर चला गया, जिससे बैलेंस बिगड़ने से क्रेन बगल में ही स्थित चाय-पान की दुकान पर पलट गया और क्रेन के केबिन की छत से दुकान टूट गयी। इसके अलावा दुकानदार लल्लन यादव को चेहरे पर खरोंच आयी हैं। उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है वो ठीक हैं।
एसीपी ने बताया कि घटना के फ़ौरन बाद क्रेन का चालक डर की वजह से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।