Connect with us

कोरोना

वाराणसी में रविवार को मिले 411 कोविड पॉजिटिव केस, दो की मौत, एक्टिव केस 3697

Published

on

वाराणसी।रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 411 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं बीएचयू में भर्ती दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है। इसके अलावा होम आइसोलेशन कर रहे 563 मरीज और कोविड अस्पताल से 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3697 पहुंच गई है।

आज मिले संक्रमित मरीज़ों में से 407 मरीज होम आईसोलेशन और 4 मरीज़ों को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में वर्तमान में 23 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है। वाराणसी में कोवि‍ड पॉजि‍टि‍वि‍टी रेट 6.43 है।

वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर 1 दि‍संबर 2021 से शुरू हुई है। इस दौरान अब तक 297116 जांच रि‍पोर्ट सामने आ चुकी हैं, जि‍समें से 9043 कोवि‍ड पॉजि‍टि‍व केस मि‍ल चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 5304 मरीज होम आइसोलेशन और 39 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में रिकवरी रेट 59.08 है।

रविवार को मिले रिपोर्ट के अनुसार, बीएचयू में भर्ती चौकाघाट निवासी क्रॉनिक किडनी डिसीज से पीड़ित 56 वर्षीय कोविड संक्रमित पुरुष की मौत हुई है और मंडुआडीह के कृष्णपुरी कॉलोनी निवासी 83 वर्षीय कोविड पेशेंट बुजुर्ग की हर्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। वाराणसी में तीसरी लहर मे अब तक 3 कोविड पेशेंट की मौत हो चुक है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page