वाराणसी
निर्माणाधीन मकान का छत गिरा, एक मजदूर की मौत

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के मारुति नगर में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हो गया। जीने की सेंटरिंग खोलते समय अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे दो मजदूर मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भवन की दीवार तोड़कर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला। एक मजदूर बल्ली, पटरे और ईंटों के बीच बुरी तरह दबा हुआ था। मलबे में दबे दोनों मजदूरों को पुलिस ने 10 मिनट के भीतर निकाल BHU ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है और उसका इलाज जारी है।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय राम प्रवेश पुत्र राजाराम, निवासी सरसा, थाना जमालपुर, मिर्जापुर के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूर का नाम 29 वर्षीय महेश पुत्र जवाहिर बताया गया है, जो इसी गांव का निवासी है।
हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी आरती, पिता रामप्रवेश और मां प्रभाती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। राम प्रवेश अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है एक बेटा तीन वर्ष का, दूसरा डेढ़ वर्ष का और एक छह माह की बेटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और निर्माणाधीन भवन के निर्माण मानकों की पड़ताल की जा रही है।