वायरल
भारत को कायर कहने पर भड़के हर्षवर्धन, मावरा संग ‘सनम तेरी कसम 2’ में काम करने से इनकार

मुंबई। अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ में काम करने से इनकार कर दिया है। मावरा ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना करते हुए भारत को ‘कायर’ कहा था, जिस पर हर्षवर्धन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “ऐसे अनुभव के लिए मैं आभारी हूं, लेकिन अपने देश के बारे में जो अपमानजनक शब्द पढ़े, उसके बाद मैंने फैसला किया है कि अगर पिछली कास्ट को दोहराया गया तो मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनूंगा।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं सभी कलाकारों और इंसानों की इज्जत करता हूं, चाहे वे इस देश के हों या किसी और ग्रह के। लेकिन मेरे देश का अपमान माफ करने लायक नहीं। फॉलोअर्स कम हो जाएं, मंजूर है; पर देश का सम्मान सर्वोपरि है।”
गौरतलब है कि 2016 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ से मावरा और हर्षवर्धन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी, लेकिन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने सराहा। हाल ही में इसके दोबारा रिलीज होने पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिससे सीक्वल की चर्चा शुरू हुई।
हर्षवर्धन का यह रुख ऐसे वक्त पर आया है जब फिल्मी सितारों की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। उन्होंने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया कि देश के सम्मान से बड़ा कोई प्रोजेक्ट नहीं।