Connect with us

वायरल

यूपी में 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

Published

on

लखनऊ। योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। शासन द्वारा गुरुवार को जारी सूची के अनुसार कई जिलों में नई तैनातियां की गई हैं। इसके साथ ही दो आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्रमुख नियुक्तियां इस प्रकार हैं:

अमरेश कुमार, जो अब तक मंडी परिषद में उपनिदेशक थे, उनको मथुरा का अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बनाया गया है। जबकि, प्रयागराज में अपर मेलाधिकारी रहे दयानंद प्रसाद को कृषि विभाग में अपर निदेशक (प्रशासन) की जिम्मेदारी मिली है।

तो वहीं, अभिनव पाठक को एसडीएम आगरा, आलोक गुप्ता को एसडीएम कानपुर नगर और सुनील कुमार झा को मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, मेरठ का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, नवनीत गोयल को एडीएम (न्यायिक) महाराजगंज, ज्ञानेंद्र नाथ को एसडीएम प्रयागराज और संजय कुमार सिंह को एडीएम (प्रशासन) मुजफ्फरनगर बनाया गया है।

Advertisement

अन्य प्रमुख तबादले में सूची इस प्रकार है:

नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वि.रा., लखीमपुर खीरी

अजीत कुमार सिंह, जीएम, उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ

विनीता सिंह, सचिव, प्रयागराज विकास प्राधिकरण

सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम इटावा

Advertisement

परितोष मिश्रा, एसडीएम अलीगढ़

शैलेश कुमार दुबे, एसडीएम अमरोहा

सुधीर कुमार, एसडीएम संत कबीर नगर

पुष्पराज सिंह, सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण

सुमित सिंह, एसडीएम अलीगढ़

Advertisement

अंशिका दीक्षित, एसडीएम बिजनौर

आईएएस स्तर पर भी फेरबदल:

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव, सचिवालय विभाग बनाया गया है। इसके अलावा, दीक्षा जोशी जो पहले हरदोई की संयुक्त मजिस्ट्रेट थीं, उनको मेरठ में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa