Connect with us

वाराणसी

राघव राम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में पहलगाम हत्याकांड के पीड़ितों को दी गयी श्रद्धांजलि

Published

on

वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए निर्मम हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में शिवपुर स्थित राघव राम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में एक शोकसभा का आयोजन किया गया।

विद्यालय की प्रबंधक विनोद कुमार बागी, प्रधानाचार्या सुमन सिंह तथा उप-प्रधानाचार्या नीतू सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।

प्रधानाचार्या ने कहा, “अब समय आ गया है कि भारत सरकार इस क्रूरता का मुंहतोड़ जवाब दे। यह केवल हमला नहीं, बल्कि इंसानियत के मूल्यों पर सीधा प्रहार है।”

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने धर्म पूछकर हत्या की। एक मामले में पति को गोली मार दी गई और पत्नी को जिंदा छोड़ते हुए कहा गया, “जा के मोदी से कह देना कि हमने मारा है।”

Advertisement

विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार बागी ने कहा कि भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है। “यह ईंट का जवाब पत्थर से देने वाला देश है। पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए आतंकियों के ठिकाने नष्ट किए जा चुके हैं। अगर बार-बार उकसाया गया, तो अगली बार नतीजे कहीं अधिक विनाशकारी हो सकते हैं।”

विद्यालय में छात्राओं ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa