Connect with us

वाराणसी

साइबर ठगों ने युवक के खाते से उड़ाए 69 हजार रुपये

Published

on

वाराणसी। जिले के शिवदासपुर (बनकट) गांव निवासी विकास सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात जालसाजों ने उनके बैंक खाते से कुल 69 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की सूचना साइबर हेल्पलाइन के साथ-साथ कपसेठी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

विकास सिंह के अनुसार, मंगलवार दोपहर उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके खाते में एक विशेष स्कीम के तहत 8000 रुपये भेजे गए हैं। ठग ने विश्वास में लेते हुए कहा कि यदि उन्हें अधिक धनराशि चाहिए, तो पहले यह रकम वापस करनी होगी। झांसे में आकर विकास ने बताए गए खाते में 5000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

बाद में जब खाते की जांच की गई, तो पाया गया कि कुल 69 हजार रुपये की निकासी की जा चुकी है। घटना के बाद पीड़ित ने तत्परता दिखाते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी और कपसेठी थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa