राष्ट्रीय
सऊदी अरब दौरे से भारत लौटे प्रधानमंत्री, पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत

नई दिल्ली/श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे को बीच में छोड़कर बुधवार को भारत लौट आये। लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री अब सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बताया जा रहा है कि मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत में भी पहलगाम हमले का जिक्र हुआ। हमले की भयावहता को देखते हुए प्रधानमंत्री ने अपना दौरा संक्षिप्त कर तत्काल वापसी का निर्णय लिया।
पहलगाम में 26 की जान गई
मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक भारतीय नौसेना के अधिकारी और दो विदेशी नागरिक शामिल हैं। कई घायल अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। पहलगाम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरे-भरे मैदानों के लिए प्रसिद्ध है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचे थे। लेकिन अचानक हुए इस हमले ने वहां सन्नाटा फैला दिया।
हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ
सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने रची थी। इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी बताया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुट गई हैं।
गृहमंत्री अमित शाह की श्रीनगर में हाई-लेवल मीटिंग
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें हालात की समीक्षा की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।