वाराणसी
“भुगतान नहीं करने वालों की संपत्तियां होंगी निरस्त” : वीडीए उपाध्यक्ष

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो संपत्ति स्वामी समय पर भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनकी संपत्तियों को निरस्त करने की कार्रवाई तत्काल शुरू की जाए।
प्राधिकरण के अनुसार, 20 ऐसे बकायेदार चिह्नित किए गए हैं जिन्होंने अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। सभी को अंतिम नोटिस भेजा जा चुका है।
गुरुवार को वीडीए सभागार में आयोजित बैठक में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने भी लंबित शमन मानचित्रों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सील प्रकरणों की जांच कर अवैध रूप से कब्जा किए गए बेसमेंट खाली कराए जाएं और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
डॉ. गुडाकेश शर्मा ने यह भी कहा कि एक सप्ताह के भीतर जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।