वाराणसी
पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन : आकाश दीप बने चेयरमैन, जीतेन्द्र सिन्हा अध्यक्ष निर्वाचित

पदग्रहण समारोह अप्रैल अंत या मई पहले सप्ताह में संभावित, सदस्यता शुल्क में वृद्धि
वाराणसी। पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक गुरुवार को कचहरी स्थित द बनारस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-27 के लिए संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। आकाश दीप को चेयरमैन और जीतेन्द्र कुमार सिन्हा को अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में संरक्षक अनुज डिडवानिया, अध्यक्ष आकाश दीप, महासचिव जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अनूप दुबे व जीतेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रशांत केजरीवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी संतोष राणा, एडिशनल सेक्रेटरी आशुतोष सिंह, डायरेक्टर राम गोपाल सिंह एवं वी. के. मालू सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
पूर्व में चयन समिति द्वारा घोषित पदाधिकारियों की सूची को राम गोपाल सिंह, अनुज डिडवानिया और वी. के. मालू ने पुनः पढ़कर सुनाया। संरक्षक मंडल में ओम प्रकाश गुप्ता, गोविंद केजरीवाल, सर्वेश अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, ऋषभ चंद्र जैन, वी. के. मालू और राम गोपाल सिंह को शामिल किया गया।
पदभार ग्रहण और नई जिम्मेदारियाँ
नवचयनित चेयरमैन आकाश दीप और अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिन्हा को पदभार सौंपा गया। इनके साथ उपाध्यक्ष अनूप दुबे व संतोष राणा, महासचिव प्रशांत केजरीवाल, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी आशुतोष सिंह, एडिशनल सेक्रेटरी मनीष मरोलिया, डिप्टी सेक्रेटरी धीरज अग्रवाल, डायरेक्टर अजय सिंह, अभिषेक अग्रवाल, अम्बर जैन, संजय जयसवाल, शुभम डिडवानिया और जीतेन्द्र सिंह को भी पदभार सौंपा गया।
इस दौरान आकाश दीप और जीतेन्द्र सिन्हा ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा चयन समिति से डायरेक्टर पदों की संख्या 6 से बढ़ाकर 10 करने का अनुरोध किया। समिति ने इस पर विचार का आश्वासन दिया।
यूथ विंग को भी मिला नया नेतृत्व
बैठक में सर्वसम्मति से राज श्रीवास्तव को यूथ विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं, पदग्रहण समारोह के आयोजन पर भी विचार हुआ और तय किया गया कि कार्यक्रम अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
सदस्यता शुल्क में बढ़ोत्तरी, बायलॉज पर सुझाव आमंत्रित
वर्तमान खर्चों को देखते हुए अध्यक्ष जीतेन्द्र सिन्हा ने सदस्यता शुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अब वार्षिक शुल्क 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये (GST सहित) कर दिया गया है, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रभावी होगा। हालांकि, नए सदस्यों के लिए पंजीकरण शुल्क 25 हजार रुपये (18% GST सहित) यथावत रहेगा।
संशोधित बिल्डिंग बायलॉज पर भी चर्चा हुई और चेयरमैन तथा अध्यक्ष ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे अध्ययन कर सुझाव दें, जिन्हें शासन एवं प्रशासन को भेजा जाएगा।
टाउनशिप विकास और पत्रिका प्रकाशन का निर्णय
डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने 25 एकड़ की टाउनशिप विकसित करने का सुझाव दिया, जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन दिया। इसपर शीघ्र कार्य शुरू करने का अनुरोध किया गया। वहीं, बीते दो वर्षों के कार्यों को पत्रिका के रूप में प्रकाशित करने तथा विज्ञापन हेतु निश्चित राशि तय करने का निर्णय भी लिया गया।
सेमिनार और जागरूकता कार्यक्रमों पर सहमति
बैठक में यह भी तय किया गया कि भविष्य में रियल इस्टेट क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के समाधान और RERA, GST जैसे विषयों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, ताकि सदस्यों को समयानुसार जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।