वाराणसी
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान: डीएम ने ऋण वितरण की प्रक्रिया में सुधार के दिये निर्देश

वाराणसी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बैंक ऑफ बड़ौदा की लेढ़ूपुर शाखा का निरीक्षण किया और लंबित ऋण आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान, शाखा प्रबंधक ने बताया कि कुल 9 ऋण आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, जबकि 2 आवेदन वितरण के लिए लंबित हैं, जिनका वितरण 21 अप्रैल को किया जाएगा। साथ ही, शेष स्वीकृत आवेदन भी एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कुछ ऋण पत्रावलियों का भी अवलोकन किया और बैंक शाखा के अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि ऋण स्वीकृति और वितरण के लिए एक कॉमन चेकलिस्ट जारी की जाए, ताकि सभी बैंक शाखाएं योजना के तहत आवेदकों से एक बार में सभी आवश्यक दस्तावेज़ प्राप्त कर सकें।
इसके अलावा, उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि सभी लंबित ऋण आवेदनों की जानकारी गूगल शीट में अपडेट की जाए, जिसमें आवेदकों और बैंक शाखाओं को टिप्पणी करने की सुविधा मिले। इस कदम से योजना की प्रगति पर समय रहते निगरानी और आवश्यक सुधार संभव होगा। इस प्रक्रिया को पारदर्शी और अधिक कुशल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी बैंक शाखाओं और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए।