दुर्घटना
सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के सथवा गांव में बुधवार देर रात सड़क हादसे में तीजा देवी नामक महिला की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर जुट गए। भारी आक्रोश के बीच ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और चक्काजाम कर दिया। लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की।
एम्बुलेंस और पुलिस की देरी ने बढ़ाया आक्रोश
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन दोनों ही समय पर नहीं पहुंचे। महिला को समय पर चिकित्सा नहीं मिल सकी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना के दो घंटे बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जो प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और सारनाथ मार्ग को जाम कर दिया।
तीन घंटे तक तनावपूर्ण रहा माहौल
रात करीब 9 बजे शुरू हुआ चक्काजाम देर रात 11 बजे तक जारी रहा। हालात को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। अंततः एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों द्वारा मुआवजे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
महिला के पति की पहले ही हो चुकी है मृत्यु
मृतका तीजा देवी के पति हरिनारायण राजभर की पहले ही मौत हो चुकी है। उनके चार संतानें हैं दो बेटे और दो बेटियां। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के बेटे राजन भारद्वाज ने बताया कि वाहन बहुत तेज गति में था और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बेटी की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है।