अपराध
वाराणसी : 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी। फूलपुर और बड़ागांव थाना क्षेत्र में सक्रिय पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी अंतरजनपदीय बदमाश शिव कुमार बिंद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी वाराणसी के सुरही अंडरपास के पास से की गई। पुलिस ने बताया कि शिव कुमार जौनपुर जिले के केराकत थाना अंतर्गत खरगसेनपुर गांव का निवासी है।
डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश वर्ष 2023 में बड़ागांव और फूलपुर थाना क्षेत्रों में हुई लूट और चोरी की वारदातों में वांछित था। उसके खिलाफ वाराणसी और जौनपुर जनपद में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही थी। सुरही अंडरपास के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो शिव कुमार को मौके से दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपने अपराध स्वीकार किए हैं।
गिरफ्तारी के बाद शिव कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों के खुलासे की उम्मीद है।