दुर्घटना
स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। बाइक पर सवार दोनों युवक फक्कड़ बाबा मंदिर के पास किराए पर रहने वाले 35 वर्षीय सुनील गुप्ता और 32 वर्षीय नीरज यादव थे। नीरज यादव स्थानीय दुकानदार था, जबकि सुनील गुप्ता पेशे से एक व्यवसायी था।
एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार में बाइक सवारों से टक्कर हो गई। दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को इस दुखद हादसे की सूचना दे दी है।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है, और पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
इसके साथ ही, स्थानीय लोग भी इस हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, चोलापुर थाना के एसएचओ ने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।