Connect with us

दुर्घटना

तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से युवक की मौत

Published

on

वाराणसी के लोहता क्षेत्र में रविवार शाम एक तेज रफ्तार डंफर ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मुढैला कृषि भवन के मुख्य गेट के सामने हुआ, जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। मृतक की पहचान 19 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है, जो लखीसराय के सूर्यगढ़ थाना क्षेत्र का मूल निवासी था और वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ गायत्री नगर कॉलोनी, चांदपुर, मंडुवाडीह, वाराणसी में रहता था।

मिली जानकारी के मुताबिक, विनोद टाइटल्स लगाने का कार्य करता था और रविवार शाम साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान लहरतारा-मोहनसराय मार्ग पर निर्माण कार्य में लगे डंफर ने उसे टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और परिजनों ने गहरा आक्रोश जताया।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डंफर और चालक को पुलिस थाने ले गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मां सोना देवी और पिता लड्डू पंडित का रो-रोकर बुरा हाल है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa