वाराणसी
मासूम से दरिंदगी पर फूटा गुस्सा, भाजयुमो नेता ने की फांसी की मांग

वाराणसी। लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की वीभत्स घटना के खिलाफ भाजयुमो सारनाथ मंडल के महामंत्री हिमांशु श्रीवास्तव ने कड़ा विरोध जताते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।सोमवार को उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में उन्होंने इस घटना को इंसानियत को शर्मसार करने वाला बताते हुए आरोपियों को मानसिक रूप से विक्षिप्त करार दिया और उनके लिए मृत्युदंड की मांग की।हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को ऐसी सख्त सजा दी जानी चाहिए, जो समाज के लिए एक मिसाल बने और कोई भी व्यक्ति ऐसी शर्मनाक हरकत करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से यह भी अपील की कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को सजा दिलाई जाए, ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिल सके और समाज में एक सख्त संदेश जाए।