वाराणसी
कलेक्ट्रेट परिसर में स्टांप विक्रेता की दुकान में चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
वाराणसी। शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया। रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ऑफिस कैंपस के भीतर स्थित स्टांप विक्रेता सालउद्दीन की दुकान का ताला तोड़कर नगदी, स्टांप और हजारों रुपए के टिकट चोरी कर लिए।
पीड़ित सालउद्दीन के अनुसार, शनिवार को दुकान बंद करते समय सबकुछ सामान्य था, लेकिन सोमवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला और ताला टूटा हुआ था। उन्होंने तत्काल गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और कई अधिवक्ता पहुंच गए।
चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य शुरू कर दिया, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उनकी दुकान से चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना उस परिसर में हुई है जहां पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी के कार्यालय स्थित हैं। पास में ही ट्रेजरी और रजिस्ट्री ऑफिस भी मौजूद हैं। ऐसे संवेदनशील इलाके में बार-बार चोरी की घटनाओं ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
