अपराध
फॉलोअप : ब्लैकमेलिंग से परेशान नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया रेप का आरोप

वाराणसी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने ब्लैकमेलिंग और बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। मृतका राजकीय कॉलेज की बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी और वह पिछले छह महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए अपने ऊपर हो रहे मानसिक शोषण की जानकारी दी है।
छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी युवक अयाज सिद्दकी ने पहले प्रेम संबंध बनाकर छात्रा को अपने जाल में फंसाया और फिर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। अयाज ने छात्रा से 5 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी गई तो वह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देगा।
प्रेम जाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण:
पिता के अनुसार, छात्रा की मुलाकात सर्किट हाउस निवासी अयाज सिद्दकी से कॉलेज आते-जाते के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और फिर अयाज ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने गुप्त रूप से छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए।
ब्लैकमेलिंग और पैसों की मांग से थी परेशान:
कुछ समय बाद अयाज ने वीडियो और फोटो दिखाकर छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पहले तो छात्रा ने अपनी पॉकेट मनी से उसे रकम दी, लेकिन जब मांगें बढ़ती गईं तो उसने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर पैसे देने शुरू किए। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीते छह महीनों से मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में थी और उसने एक दिन रोते हुए पूरी कहानी साझा की थी।
शनिवार रात करीब 11:30 बजे छात्रा ने खाना खाया और अपने कमरे में चली गई। उसका छोटा भाई भी कमरे में था, जिसे उसने यह कहकर बाहर भेज दिया कि उसे पढ़ाई करनी है। इसके बाद उसने पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जब वह दरवाजा नहीं खोल रही थी, तो खिड़की से झांकने पर उसका शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच जारी, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज:
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कमरे से एक छोटा सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने लिखा है— “मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मैं जिंदगी में कुछ नहीं कर पाई।” पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच और सुसाइड नोट के आधार पर यह मामला मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का प्रतीत होता है।
छात्रा के पिता की तहरीर पर कैंट थाना पुलिस ने अयाज सिद्दकी और उसके परिजनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।