Uncategorized
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में पांच करोड़ की चरस बरामद

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की। प्लेटफार्म नंबर 9 पर ट्रेन की एक बोगी में सीट के नीचे रेड कलर का लावारिस बैग मिला।
संदेह होने पर जब टीम ने बैग को खोला तो उसमें 10 किलो चरस बरामद हुई। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
चरस के साथ कोई गिरफ्तार नहीं
चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी मात्रा में चरस मिलने के बावजूद मौके से कोई व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ। पुलिस को संदेह है कि तस्करों ने चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से बैग को छोड़ दिया होगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जीआरपी और आरपीएफ की टीम अब मामले की गहन जांच में जुट गई है। स्टेशन और ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बैग रखने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके।
रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई निगरानी
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस ने संदिग्ध यात्रियों और लावारिस सामानों की सख्ती से जांच के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में तस्करी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस ने बरामद चरस को जब्त कर लिया है और तस्करों की तलाश में छानबीन जारी है। मामले में जल्द ही और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।