अपराध
सुमंगला योजना के नाम पर साइबर ठगी

वाराणसी। राजातालाब में सुमंगला योजना के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बीरभानपुर निवासी प्रियांशु उर्फ सनी उपाध्याय की भाभी ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम सिंह द्वारा सुमंगला योजना का फॉर्म भरा गया था।
रविवार दोपहर सनी के मोबाइल पर एक कॉल आयी जिसमें बताया गया कि सुमंगला योजना के तहत पैसा खाते में भेजा जाएगा। कॉल करने वाले ने सनी को विश्वास में लेकर कहा कि अगर वह तीन हजार रुपये ट्रांसफर करते हैं, तो आठ हजार रुपये वापस मिलेंगे। सनी ने दिए गए खाते में पैसे भेज दिए, लेकिन उसके बाद कॉलर ने कहा कि पैसे का पता नहीं चल रहा है। इसके बाद सनी को समझ में आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं।
इसी तरह गांव की कोमल देवी से भी पांच हजार रुपये की ठगी की गई। इस घटना के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम सिंह ने सभी से अपील की है कि इस तरह के किसी भी फोन कॉल से सावधान रहें और किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने से पहले उनसे संपर्क करें।
सुमंगला योजना के नाम पर हो रही साइबर ठगी के मामलों में सतर्कता बरतें और किसी भी अनजान कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। यदि इस तरह की ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।