वाराणसी
VDA की समीक्षा बैठक संपन्न, अवैध निर्माण और बकायेदारों पर कसा शिकंजा
वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3 (दशाश्वमेध, चेतगंज, चौक, कोतवाली), जोन-4 (भेलूपुर, नगवां) और जोन-5 (रामनगर, मुगलसराय) के साप्ताहिक कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अपर सचिव परमानंद यादव, जोन-3 के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, जोन-4 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार, जोन-5 के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान 1 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक की कार्ययोजनाओं पर गहन मंथन हुआ। इसमें शमन मानचित्र जमा करने और स्वीकृति की प्रक्रिया, तावान व शमन शुल्क की वसूली, IGRS पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही और अनाधिकृत रूप से संचालित पेट्रोल, डीजल व सीएनजी फिलिंग स्टेशनों पर कार्रवाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि आलोच्य अवधि में जोन-3 द्वारा 01, जोन-4 द्वारा 05 और जोन-5 द्वारा 02 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए, यानी कुल 08 मानचित्रों को हरी झंडी मिली। इस अवधि में शमन शुल्क के रूप में प्राधिकरण कोष में कुल ₹1,01,74,962 जमा हुए।
इसके अलावा, वार्ड स्तर पर टॉप-10 बकायेदारों की सूची तैयार करने, अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने और जन शिकायतों के प्रभावी समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आगे की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।