अपराध
पेट्रोल पंप मालिक से लाखों की ठगी
फर्जी ट्रक बुकिंग का बनाया शिकार
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप मालिक से 1.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। राम-रघुवर एनर्जी स्टेशन के मालिक पीयूष सोनकर ने 8 महीने बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना जुलाई 2024 की है जब एक व्यक्ति ने पीयूष सोनकर को फोन कर बताया कि उसकी कई ट्रकें चलती हैं और उसने पेट्रोल पंप के अकाउंट में 60 हजार और 90 हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं। उसने अनुरोध किया कि ट्रकें आने पर डीजल भरवा दिया जाए, जिस पर पीयूष ने हामी भर दी।
कुछ समय बाद उसी व्यक्ति ने दोबारा फोन कर कहा कि ट्रकें नहीं आ पाएंगी और पैसे वापस करने को कहा। जब पीयूष ने ट्रांजेक्शन का स्टेटस चेक किया, तो पता चला कि उनके खाते में कोई पैसा आया ही नहीं था। ठग ने उन्हें बेलीम रेहाना मकबुल नामक व्यक्ति की यूपीआई आईडी दी, जिसके जरिए सात बार में कुल 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए।
जब पीयूष का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन रुक गया, तो वे बैंक पहुंचे और ट्रांसफर की गई राशि का स्टेटस जांचा। वहां उन्हें पता चला कि उनके खाते में कोई रकम आई ही नहीं थी। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने संबंधित नंबर पर संपर्क किया, लेकिन सही जानकारी नहीं मिली। आखिरकार, 8 महीने बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह के अनुसार, पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत पर बीएनएस की धारा 318 (2) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आखिर पीड़ित ने 8 महीने तक FIR क्यों नहीं दर्ज कराई।