अपराध
अंडे के व्यवसाय में मुनाफे का झांसा देकर 20 लाख की ठगी
पांच पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अंडे के व्यवसाय में अधिक मुनाफे का लालच देकर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अशोक नगर कॉलोनी, तपोवन आश्रम निवासी नंद किशोर सिंह से हुकुलगंज निवासी संदीप गुप्ता ने निवेश के नाम पर 20 लाख रुपये उधार लिए। संदीप ने भरोसा दिलाया कि इस रकम पर 50% का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। विश्वास में आकर नंद किशोर सिंह ने उसे पैसे दे दिए, लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो संदीप और उसके परिवार ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।
लगातार अनुरोध के बावजूद पैसा न मिलने पर नंद किशोर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हुकुलगंज निवासी संदीप गुप्ता, उसकी पत्नी पूजा, साले विकास, सास चंपा देवी और राघवेंद्र नगर निवासी वी. वेंकट रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।