वाराणसी
पिता ने बेटी को दिया नया जीवन
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक पिता ने अपने अटूट प्रेम की मिसाल पेश की। मिर्जापुर की 31 वर्षीय युवती, जिसकी दोनों किडनी फेल हो चुकी थीं और वह पिछले नौ महीने से डायलिसिस पर थी। उसके पिता ने महिला दिवस पर उसे किडनी दान कर एक नया जीवन दिया।
बीएचयू में मई 2024 से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हुई थी और अब तक यह तीसरा सफल ट्रांसप्लांट है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, जिसमें प्रो. एसएन संखवार, प्रो. समीर त्रिवेदी, डॉ. उज्जवल, डॉ. ललित, प्रो. शिवेंद्र सिंह और डॉ. अब्दुल्लाह ने चार घंटे की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
महिला दिवस के अवसर पर पिता द्वारा दिया गया यह अनमोल उपहार चिकित्सा जगत में एक प्रेरणादायक कहानी बन गया है। डॉक्टरों के अनुसार, पिता और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें एक सप्ताह तक मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा।