गाजीपुर
ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
गाजीपुर (बउरवा)। जिले के सादात थाना क्षेत्र के कनेरी गांव के पास रविवार को गिट्टी लादकर आ रहे ट्रक ने 16 वर्षीय अभय सिंह को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सादात-सैदपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने एनएच 124 डी निर्माण में लगे ठेकेदार की स्कॉर्पियो समेत कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सादात के साथ शादियाबाद, बहरियाबाद और सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारी डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। उधर, सीओ सैदपुर अनिल कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
Continue Reading