वाराणसी
नर्सिंग होम की संचालिका सहित तीन डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
वाराणसी के महमूरगंज स्थित उपहार नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. विभा मिश्रा, उनकी बेटी डॉ. इशिता अवस्थी और डॉ. निशांत मिश्रा के खिलाफ भेलूपुर थाने में कोर्ट के आदेश पर गैर इरादतन हत्या और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
बजरंग नगर, छित्तूपुर निवासी निशा रानी शर्मा की बेटी वर्षा शर्मा को मई 2023 में अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उपहार नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ. इशिता अवस्थी ने इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान ऑपरेशन की जरूरत बताई गई, लेकिन एनेस्थीसिया के लिए किसी विशेषज्ञ को नहीं बुलाया गया। गलत तरीके से दिए गए एनेस्थीसिया के कारण वर्षा कोमा में चली गई और बाद में उसे गंभीर हालत में ककरमत्ता स्थित एक अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां सुधार न होने पर परिवारजन उसे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई ले गए, जहां 28 अगस्त 2023 को इलाज के दौरान वर्षा की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि उपहार नर्सिंग होम में लापरवाही और गलत उपचार के कारण वर्षा की जान गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।