मऊ
महाशिवरात्रि पर भक्तों ने श्रद्धा भाव से किया पूजन
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। प्राचीन शिव मंदिर सैदपुर, शहीद चौराहा और विजय स्तंभ चौराहा स्थित मंदिरों पर भक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र और जल अर्पित कर हर हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दिन भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और विश्वास की कोई कमी नहीं थी।
मंदिरों में भक्तजन सुबह से ही जलाभिषेक में व्यस्त थे। प्रशासन और पुलिस की पूरी टीम इस दिन मंदिरों के आसपास सुरक्षा के लिए मुस्तैद रही। शिव भक्तों ने पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद भी वितरित किया, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया।
Continue Reading