चन्दौली
भगवान शिव की भक्ति में डूबा ‘द गुरुकुलम स्कूल’
शिव महोत्सव का भव्य आयोजन
नियामताबाद (चंदौली)। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में भक्ति और श्रद्धा से सराबोर शिव महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, समन्वयक मृदुला राय और सविता दास ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
भगवान शिव पर आधारित कथक नृत्य मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें नृत्य शिक्षक आशुतोष सिंह ने अपनी भाव-भंगिमाओं और घुंघरुओं की थिरकन से पूरे परिसर को भक्ति भाव से भर दिया। सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रस्तुत भजन, गायन और नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत शिक्षिका श्रुति झा द्वारा प्रस्तुत “शिव कैलाशों के वासी” भजन ने भक्तिमय माहौल को और प्रबल कर दिया।
प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए इस पर्व को आपसी भाईचारे और सामंजस्य का प्रतीक बताया। शैक्षिक समन्वयक मृदुला राय ने शिव महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा जायसवाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, छात्रावास के सभी छात्र और समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।