वाराणसी
75 हजार सोलर संयंत्रों की स्थापना तेज गति से करायी जाये : एके शर्मा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री ए. के. शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत वाराणसी में लक्षित 75000 सोलर संयंत्रो की स्थापना को द्रुत गति प्रदान करने हेतु वाराणसी नगर में कार्यरत एम्पैनेल्ड आपूर्तिकर्ताओ एवं सम्बन्धित विभागों के साथ कार्यक्रम की चुनौतियों एवं अब तक हुई प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।
बैठक में उपस्थित समस्त आपूर्तिकर्ताओं से रूफटॉप संयंत्र स्थापना में नित्य प्रति आने वाली कठिनाइयो एवं प्रगति पर पृथक-पृथक वार्ता की गयी तथा प्रधिकृत आपूर्तिकर्ताओ (इमपैन्ल्ड वेंडर्स) द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्त किये गए लक्ष्यों की समीक्षा की गयी। सर्व प्रथम बैठक में निदेशक यूपीनेडा द्वारा पी एम सूर्य घर वाराणसी मुफ्त बिजली योजना की प्रगति आने वाली समस्याओं के चिन्हीकरण तथा लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रस्तुतिकरण किया गया।उर्जा मंत्री द्वारा जनपद वाराणसी में माह दिसम्बर 2024 में 10,000 घरेलू सौर सयंत्रो की स्थापना हेतु निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया गया कि वाराणसी में मुख्य चौराहों पर योजना के आवश्यक प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग एवं बैनर लगाये जाए। जनसमर्थ एवं बैंको से सम्बन्धित समस्यायों का नोट बनाकर ऊर्जा मंत्री के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जाए।
पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से पूर्व नेशनल पोर्टल पर अद्द्तन हुए आवेदनो के नवीनीकरण हेतु सम्बन्धित पत्र यूपीनेडा लखनऊ द्वारा एम. एन. आर. ई. भारत सरकार को प्रेषित किया जाए।
सूर्य मित्रो की सूची यूपीनेडा ट्रेनिंग सेंटर, आई टी आई एवं जिला सेवा योजना अधिकारी से प्राप्त कर वेंडर्स को उपलब्ध कराये जाये | NISEBUD एवं Skill Development Mission द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी वेंडरो को ट्रेनिंग हेतु भेजा जाए। इसके लिए आवश्यक स्तर पर यूपीनेडा मुख्यालय से सम्बन्धित सहायता ली जाए।
जनपद वाराणसी में 10000 सौर सयंत्रो की माह दिसम्बर 2024 में स्थापना हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाई जाए यूपीनेडा वाराणसी से सम्बद्ध 6 नोडल अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा 4 अधिकारी लेकर कुल 10 अधिकारियो को “10 वेंडर प्रति अधिकारी” आवंटित किये जाए और प्रत्येक वेंडर को 100 सौरसयंत्र की स्थापना दिसम्बर माह का लक्ष्य निर्गत किया जाए। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी नोडल अधिकारियों द्वारा आवश्यक स्थापना को पोर्टल पर अपलोड कराना इत्यादि की समीक्षा कर, प्रतिदिन की बुकलेट यूपीनेडा वाराणसी द्वारा बनाई जाए।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा माह दिसम्बर 2024 में 10,000 सौर सयंत्रो की स्थापना के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु 10 नोडल अधिकारियों को दैनिक/साप्ताहिक/मासिक लक्ष्य का आदेश जारी किया जाए और आवश्यक लीड्स का वितरण किया जाए। अधिकारियो की समीक्षा हेतु आवश्यक गूगल शीट यूपीनेडा द्वारा तैयार की जायेगी, जिसकी दैनिक समीक्षा वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वाराणसी द्वारा की जाए।
प्रत्येक रविवार को उपरोक्त प्रगति की समीक्षा निदेशक यूपीनेडा/सचिव यूपीनेडा लखनऊ भौतिक रूप से की जाए। जनपद वाराणसी के प्रधानमंत्री आवासो पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सी. एस. आर. मद से स्थापना कराने हेतु आवश्यक लाभार्थी अंशदान की मांग पत्र यूपीनेडा मुख्यालय प्रेषित किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एम. डी. पूर्वांचल शम्भू कुमार, निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल तथा पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम, यूपीनेडा एवं राष्ट्रीयकृत बैंको केअधिकारी तथा वाराणसी में कार्यरत यूपीनेडा आपूर्तिकर्ता (इमपैन्ल्ड वेंडर्स) उपस्थित रहे।