Connect with us

अपराध

वाराणसी में राजमार्ग को अवरुद्ध करने के मामले में 6 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। लालपुर-पाण्डेयपुर थाना पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी के ऑपरेशन दस्तक, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग व यातायात व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में दूरभाष के जरिए प्राप्त लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी राजमार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण अरविन्द पुत्र स्व. गिरधारी, अनूप कु. पुत्र प्रेम चन्द्र, गौतम पुत्र मोहन लाल, प्रेम चन्द्र पुत्र पन्ना लाल, रोशन पुत्र छेदी, दीपक कु. पुत्र लालजी निवासीगण नई बस्ती, पाण्डेयपुर को पाण्डेयपुर चौराहा के पास से पुलिस हिरासत मे लिया गया। उक्त के संबन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पर मु.अ.स. 0326/2024 धारा 143, 186, 353,341, 504, 188 भा.द.वि. एवं 8B राष्ट्रीय राजमार्ग अधि. 1956 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पर बुधवार को जरिए दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एकत्र होकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए रस्सियों के सहारे मुख्य मार्ग हुकुलगंज रोड पर आकाश ज्वेलर्स के सामने पूरे रोड को अवरुद्ध कर आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध कर दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिए है एवं कुछ एम्बुलेंस की गाड़ियां भी है, जिसमें मरीज है। लगातार हार्न बजा रहें है लेकिन एकत्र भीड़ टस-से-मस नहीं हो रही है, बल्कि और उग्र होकर प्रशासन के विरुद्ध नारे लगा रही हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर जाम का नेतृत्व कर रहे अरविन्द, अनुप कुमार एवं उनके साथियों को काफी समझा-बुझा कर अवरूद्ध सड़क को चालू कराने का प्रयास किया गया परन्तु किसी की बात को सुनने के लिए अरविन्द व उनके साथी तैयार नहीं हुए।
इसी बीच उग्र भीड़ पुलिस टीम से बदतमीजी पर उतारू हो गई। हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए भीड़ में से शक्ति के साथ अरविन्द, अनूप, गौतम, प्रेम चन्द्र, रोशन, दीपेक कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया। मौके से ममता एवं माधुरी निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर एवं अन्य उनके सहयोगीगण जो रस्सियों के सहारे रास्ता अवरूद्ध किऐ थे, रस्सी लेकर अन्य लोगों को गिरफ्तार देखकर भाग निकले।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि नई बस्ती में रमेश बाबू की जमीन है, पुराना कुआ है, जिसको घेरना चाहते थे। हम लोगों नै मना किया क्योंकि वहां पर हमारे पूर्वजों द्वारा पूजा-पाठ किया जाता था, जब वह नहीं माने तब हम लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अमित कुमार राय चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर, हे.का. दिनेश राय, हे.का. रामसमुझ पासवान, का. सुमंत कुमार, का. चन्द्रशेखर भारती थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल रहे

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page