पूर्वांचल
222 विदेशी खरीदारों के आने की मिल गई है स्वीकृति: कुलदीप राज वाटल
257 कालीन निर्यातकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में लगाया जाएगा स्टाल
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने कहा कि कार्पेट एक्सपो मार्ट में 15 से 18 अक्टूबर के बीच अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य आने वाले विदेशी आयातकों के बीच भारतीय कालीनों और अन्य फ्लोर कवरिंग की संस्कृति विरासत तथा बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है। मेला एक आदर्श मंच है। जहां पर दीर्घकालिन रिश्ते स्थापित कर सकते है।
उक्त बातें श्री वाटल बुधवार को कार्पेट एक्सपो मार्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि
इस बार 257 निर्यातकों द्वारा मेले में स्टाल लगा कर अपने उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि स्टालों की संख्या बढ़ भी सकती है। क्योंकि स्टाल की मांग की जा रही है। वहीं विभिन्न देशों के लगभग 454 आयातकों ने मेले में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया गया।
अभी तक 222 आयातकों ने मेले में प्रतिभाग लेने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सीईपीसी द्वारा 150 प्रतिष्ठित आयातकों को सुविधा प्रदान किया जाएगा। जो फिलहाल कालीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं। श्री वाटल ने कहा कि चल रहे युद्ध से इस फेयर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि हमारे पास 454 आयातकों का पंजीकरण इस बात का सबूत है। रसिया में युद्ध चल रहा है। वहां से भी आयातक फेयर में प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फेयर के लिए काफी तेजी से तैयारी चल रही है। तीन दिन के अंदर सभी तैयारियों को पूरा करा लिया जाएगा।
इस मौके पर असलम महबूब, संजय गुप्ता, अनिल सिंह, हुसैन जाफर हुसैनी व रोहित गुप्ता आदि सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य मौजूद रहें।