गाजीपुर
1250 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। जनपद के जमानियां थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 15 दिसंबर 2024 को करमहरी बार्डर ग्राम करमहरी चट्टी के पास चेकिंग के दौरान 1250 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इरशाद उर्फ गुड्डु (38 वर्ष), पुत्र जुमराती, निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ स्थानीय थाना जमानियां में मुकदमा संख्या 353/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त लंबे समय से अवैध गतिविधियों में संलिप्त था। जमानियां पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोक लगाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।