वाराणसी
12 साल की बच्ची को अगवा कर जबरन धर्मांतरण, दो गिरफ्तार

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन का गंभीर मामला सामने आया है। एक पिता ने आरोप लगाया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी को अगवा कर मुस्लिम धर्म में शामिल कर लिया गया। बेटी को छुड़ाने पहुंचे पिता को धमकी दी गई कि अब उसका अधिकार बेटी पर नहीं है क्योंकि वह हमारे मजहब की हो गई है।
पीड़ित पिता के मुताबिक, आरोपी निहाल ने तीन महीने पहले बड़ी मस्जिद के पास से उनकी बेटी को अगवा किया। जब पिता बेटी को लेने पहुंचे तो आरोपी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। आरोप है कि स्थानीय लोगों की भीड़ ने मॉब लिंचिंग की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।
पिता ने बताया कि थाने पर बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से शिकायत की गई। आदेश के बाद आदमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की और निहाल समेत महिला आरोपी को बीती शाम गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ अपहरण, धर्म परिवर्तन, बाल विवाह और दंगा फैलाने समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।