Connect with us

वाराणसी

मेयर अशोक तिवारी ने फोटोग्राफरों को किया सम्मानित

Published

on

वाराणसी। एस. अतिबल छायाचित्र प्रतियोगिता-2025 का आयोजन रविवार को पराड़कर स्मृति भवन, मैदागिन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आयें फोटोग्राफरों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट छायाचित्र कला का प्रदर्शन किया। प्रस्तुत किए गए छायाचित्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक और विविध विषयों को रचनात्मक दृष्टिकोण से उजागर किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी से जुड़े वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर विजय शंकर गुप्ता उर्फ बच्चा को उनकी सराहनीय फोटोग्राफी के लिए प्रशंसनीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेयर अशोक तिवारी ने पुरस्कार प्रदान करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

Advertisement

उन्होंने कहा, “छायाचित्र समाज का आईना होते हैं, जो समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हैं। फोटोग्राफर अपने कैमरे के माध्यम से समाज के अनकहे पहलुओं को सामने लाते हैं, जो न केवल सूचना का स्रोत होते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी पैदा करते हैं।”

वहीं, एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “बनारस में मीडिया बंधुओं का अत्यंत सहयोग है और बहुत ही सकारात्मक रवैया है। पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं जो सच्चाई को प्रमुखता से लोगों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं।”

इस अवसर पर एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक, वाराणसी प्रेस क्लब और काशी पत्रकार संघ के पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मेयर ने प्रतिभागियों की कलात्मकता और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

Advertisement

प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए बधाई दी गई और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई गई।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के महासचिव अमित वर्मा ने दिया। आयोजन समिति ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa