वाराणसी
101 प्रस्तावकों की उपस्थिति में जैकी शुक्ला ने बार काउंसिल सदस्य पद के लिए किया नामांकन
वाराणसी/प्रयागराज। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु प्रत्याशी जैकी शुक्ला ने परंपरा, श्रद्धा और अनुशासन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। दिन की शुरुआत माता–पिता का आशीर्वाद लेकर हुई। इसके बाद बड़ा गणेश मंदिर, महामृत्युंजय महादेव, मां संकटा और मां पीतांबरा के दर्शन-पूजन के साथ उन्होंने आगामी जिम्मेदारियों के लिए शुभ संकेत प्राप्त किए। कचहरी परिसर स्थित संकट हरण हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर उन्होंने न्याय और नैतिकता के मार्ग पर चलने के संकल्प को और दृढ़ किया।
प्रयागराज पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम मनकामेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाने तथा अधिवक्ता हितों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 101 प्रस्तावक उपस्थित रहे, जिनमें उत्तर प्रदेश के 74 जिलों से आए अधिवक्ता और वाराणसी के 27 प्रस्तावक शामिल थे। यह संख्या न केवल उनके नेतृत्व में आस्था का प्रतीक है, बल्कि अधिवक्ता समुदाय के व्यापक समर्थन को भी दर्शाती है।
नामांकन के समय उनके मित्रों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, सहकर्मी विधिज्ञों और एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। पूरी प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण, गरिमामय और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुई, जिसने विधिक सेवा तथा अधिवक्ता समाज के उत्थान के प्रति जैकी शुक्ला की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।
अधिवक्ता समुदाय के विकास, उनके अधिकारों की सुरक्षा और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जैकी शुक्ला द्वारा उठाया गया यह कदम नए उत्साह और सशक्त संकल्पों के साथ एक महत्वपूर्ण शुरुआत माना जा रहा है।
