Connect with us

पूर्वांचल

10 कुंतल अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Published

on

जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के लखउवां बाजार में बुधवार को दोपहर 3 बजे के आसपास एसपी के निर्देश पर अवैध पटाखों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया।

एसडीएम पवन कुमार सिंह और सीओ परमानंद कुशवाहा की अगुवाई में बक्शा पुलिस और एसओजी टीम ने एक घर पर छापा मारकर करीब 10 कुंतल अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया।सूचना के आधार पर पुलिस ने कमालुद्दीन नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। सीओ परमानंद कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध पटाखों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान घर के 5 कमरों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। एसडीएम पवन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी पटाखों को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस बड़ी बरामदगी से बाजार में हलचल मच गई और लोग इस पर चर्चा कर रहे थे कि इतने बड़े पैमाने पर पटाखों का भंडारण कैसे किया जा रहा था।

पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं। त्योहारों के दौरान इस तरह के अभियान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page