गाजीपुर
हौसला बुलंद चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, 50 हजार रुपये का सामान चोरी

भीमापार (गाजीपुर)। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पवहारी कुटी को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। शुक्रवार की रात विद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर उसमें रखा गया और अन्य कमरों के ताले चाबी से खोलकर, बच्चों के लिए लगाए गए स्मार्ट टीवी, कक्षों में लगे चार पंखे, स्टेबलाईज़र, रेगुलेटर, थाली, प्लेट, गिलास, दो टैबलेट चार्जर, दो ब्लूटूथ, एक साउंड सिस्टम, आरओ मशीन का स्टेबलाईज़र, थर्मस सहित करीब पचास हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया।
शनिवार की सुबह जब स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज यादव स्कूल पहुंचे, तो उन्हें घटना का पता चला। उनकी सूचना पर डायल-112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। प्रधानाध्यापक ने थाने में लिखित तहरीर दी है।
प्रधानाध्यापक पंकज यादव ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय बंद होने के बाद उन्होंने कमरों में ताले बंद कर दिए थे और फिर रोज की तरह घर चले गए थे। जब शनिवार को वह स्कूल पहुंचे, तो स्कूल के कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। अलग-अलग कमरों में लगे पंखे, एलईडी टीवी, बर्तन समेत विद्यालय के उपयोग के लिए रखा करीब पचास हजार रुपये का सामान गायब था।
चोरी की खबर मिलते ही स्कूल पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। पुलिस ने सूचना पर छानबीन की और थानाध्यक्ष बहरियाबाद कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक से तहरीर प्राप्त हुई है, और जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।