सियासत
हाथ में आईफोन और लाखों की पर्स लेकर प्रियंका चतुर्वेदी हुईं जमकर ट्रोल, महंगाई का कटाक्ष पड़ा भारी
मुंबई। शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी इंस्टग्राम पर अपनी फोटो को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने गले में प्याज की माला पहन कर मोदी सरकार पर महंगाई का कटाक्ष किया। इसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की नेता शीतल म्हात्रे ने चतुर्वेदी पर जबरदस्त निशाना साधा है। म्हात्रे ने लिखा है कि चतुरताई हाथों में लुई Vuitton का पर्स और iPhone 15 पकड़कर महंगाई की बात कर रही है। म्हात्रे ने लिखा है कि आपका आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है और आप गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं।
शीतल म्हात्रे के निशाना साधने के साथ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें प्रियंका चतुर्वेदी पर तीखे कमेंट किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी इस फोटो को लेकर मीम्म भी बनने शुरू हो गए हैं। प्रेम गिरी नाम के एक यूजर्स ने कमेंट किया, “दीदी प्याज का माल डालने से कोई रोग नहीं लगता।”
वहीं विनोद नाम के एक यूजर्स ने लिखा, “मेरे तरफ से तुमको 24 किलो प्याज फ्री है और एक बात और है तुम भी खेती करो कम से अपने लिए और अपने बच्चों को भी किसानी का पढ़ाई-लिखाई कराओ खेती सिखाओ खुद VIP जिंदगी जी रही हो और नौटंकी दिखा रही हो। “
