चन्दौली
हाईवे किनारे अवैध पार्किंग पर चंदौली पुलिस सख्त
चंदौली पुलिस ने महाकुंभ प्रयागराज और आगामी शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए हाईवे के किनारे नियम विरुद्ध खड़े भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यातायात पुलिस और जनपदीय पुलिस टीम द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहनों पर नो-पार्किंग के तहत चालान किया गया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। वाहन चालकों से अपील की गई कि वे अपने वाहनों को सर्विस लेन में ही पार्क करें।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसमें वाहन चालकों और आमजन को नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। अभियान के तहत नशे की हालत में वाहन न चलाने, मानक से अधिक सवारी न बैठाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, अवयस्कों को वाहन न देने, सीट बेल्ट और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया गया।
चंदौली पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए आवश्यक है और सुरक्षा उपायों को नज़रअंदाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने की अपील की गई, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।