दुर्घटना
हाइवा से भिड़ी तेज रफ्तार ट्रेलर, चालक की मौत
वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर सोमवार की भोर एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे खड़े हाइवा ट्रक में जा घुसा, जिससे केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक केबिन में फंस गया और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राजस्थान के बूंदी निवासी राज सिंह के रूप में हुई, जो चारकोल लेकर बिहार जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन जब तक राहत कार्य शुरू हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, जो शाम तक वाराणसी पहुंचेंगे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।