वाराणसी
हवालात से भागा इनामी चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। जैतपुरा थाने से बीते रविवार को हवालात से फरार हुआ वाहन चोर इरशाद उर्फ राजू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। देर रात हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग मालगोदाम मार्ग पर पुलिस से मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पर फायरिंग करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी इरशाद के बाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इरशाद उर्फ राजू वाराणसी के जैतपुरा थाने की हवालात से भाग निकला था। घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। देर रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।
Continue Reading