चन्दौली
हत्या के प्रयास में वांछित बाल अपचारी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी के सख्त निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है, जबकि एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में की गई।
मामला 12 जनवरी का है, जब कुण्डा खुर्द निवासी विवेक शंकर पटेल (उम्र लगभग 35 वर्ष) पर जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया गया था। आरोप है कि बाल अपचारी व अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर विवेक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजन उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर बीएचयू ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।
14 जनवरी को विवेक के पिता मुनक्का सिंह पटेल ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस सक्रिय हुई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी बिंदु यादव पुत्र चमरू यादव निवासी कुण्डा खुर्द को पटेल नगर, मुगलसराय के पास से गिरफ्तार कर लिया। बाल अपचारी को भी कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ला, अतुल सिंह, सुभाष सिंह और विवेक यादव की अहम भूमिका रही।