शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज हंडिया में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रयागराज हंडिया पीजी कॉलेज एवं नेशनल इंटर कॉलेज हंडिया के कैंपस में प्रयागराज के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. वी के सिंह के द्वारा अपनी मां के नाम एक नीम के पेड़ लगाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के योजना की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान में उत्तर प्रदेश को हरित भविष्य की ओर ले जाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने चूल्हा हटाकर गैस-सिलेंडर एलइडी लाइट्स और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध जैसे कदमों को धरती माता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।
अध्यक्ष ने कहा पिछले साल प्रधानमंत्री के द्वारा एक पेड़ मां के नाम और वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया था जो वन वंचित भूमि को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर महाविदयालय के प्राचार्य प्रोफेसर विवेक पाण्डेय ने वृक्षारोपण करते हुए कहाँ कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है।
IQAC के समन्वयक डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव ने अपनी मां के नाम एक वृक्ष लगाते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।
इस अवसर पर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय मिश्रा, शिक्षा शास्त्र के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. शारदा सिंह संस्कृत विभाग के अध्यक्ष अनुराग मालवीय रोवर्स रेंजर्स के प्रमुख डॉ क्रांति सिंह एवं प्रतीक्षा सिंह के साथ डॉ. शिव शंकर, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, कृष्णा राज यादव, अरविंद इत्यादि ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर और अन्य जगहो पर कुल 100 पेड़ लगाए गए।