शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में “भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में आरबीआई की भूमिका” पर विशिष्ट व्याख्यान का हुआ आयोजन

प्रयागराज। जिले के हंडिया पीजी कॉलेज के शोध प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को “भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की भूमिका: स्थिरता, नवाचार और समावेशी विकास की ओर” विषय पर एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आशुतोष उपाध्याय, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ज्ञान और अनुभवों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक की विभिन्न नीतियों और उनके स्थिरता, नवाचार तथा समावेशी विकास में योगदान पर गहन चर्चा की। उन्होंने रिजर्व बैंक द्वारा लागू की गई आर्थिक नीतियों के महत्त्व और उनके दीर्घकालिक प्रभावों को सरल और व्यावहारिक तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को नए दृष्टिकोण प्राप्त हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो. विवेक पाण्डेय ने किया। डॉ. नीरज कुमार सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए विषय की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार सिंह ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता का परिचय दिया और उनके साथ जुड़े अनुभव साझा किए।
मुख्य वक्ता आशुतोष उपाध्याय ने भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों और भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियों में किए गए नवाचारों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने समावेशी विकास की दिशा में बैंक की योजनाओं और प्रयासों की विस्तार से चर्चा की और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें नई दिशा प्रदान की।
महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. अजय सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों और शिक्षकों के बीच इस प्रकार के व्याख्यानों के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रतंजय कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।