शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में प्री-दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता
प्रयागराज। जिले के हंडिया पीजी कॉलेज में गृहविज्ञान विभाग के तत्वावधान में प्री-दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन धूमधाम से किया गया। दीपोत्सव के अवसर पर सजावट, रंगोली एवं कुकिंग की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी अद्वितीय उद्यमशीलता, नवाचार और कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में कैंडल मेकिंग, सजावट, वॉल डेकोरेशन एवं रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं ने छात्रों की प्रतिभा को निखारने का मौका दिया।
वॉल डेकोरेशन प्रतियोगिता में खुशबू बानो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर रश्मि सिंह, निकिता मौर्या और रेशू बिंद रहीं। तीसरे स्थान पर नौहीद ने अपनी कला से सबका दिल जीता। रंगोली प्रतियोगिता में सबा और नित्या ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। विधि सिंह ने दूसरा स्थान तथा खुशी सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. अजय सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर डीन डॉ. पी.सी. तिवारी, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. विवेक पाण्डेय, चीफ प्रॉक्टर डॉ. रतंजय सिंह सहित कई वरिष्ठ शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।