शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में ‘एक पेड मॉं के नाम’ पर 100 पौधे का हुआ रोपण, पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश
प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज में मंगलवार को कॉलेज कैंपस में ‘एक पेड मॉं के नाम’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर, अजय सिंह के संरक्षण में NSS इकाई, NCC, रोवर्स-रेंजर्स इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वन संरक्षण तथा वृक्षारोपण पर बल देते हुए प्राचार्य ने स्वंयसेवकों को बताया कि, एक पेड़ लगाओ और उसकी देखभाल करो। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा आम, शीशम, नीम, अमरूद, आँवला, सहजन आदि के लगभग 100 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए।
प्रोफेसर विवेक पाण्डेय ने कहा कि, वृक्षारोपण के साथ-साथ उसकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। NSS प्रभारी डॉ. रविन्द्र कुमार NCC अफसर डॉ. शिवम वर्मा, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. क्रान्ति कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण में अपना सक्रिय योगदान दिया। प्रो. मुन्ना सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. दीपक सिंह ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।