शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज के छात्रों ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’, जगाई देश प्रेम की भावना
हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज परिसर में 14 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर तथा एनसीसी के छात्रों द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत एक ‘तिरंगा यात्रा’ का हर्षोल्लास पूर्वक आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा कॉलेज परिसर से निकलकर हंडिया मार्केट से होते हुए लक्षागृह रोड़ से हंडिया कोतवाली से पुनः महाविद्यालय में सम्पन्न हुई।
यात्रा का शुभारंभ माननीय प्राचार्य प्रो. अजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा प्रारम्भ की गई। प्राचार्य ने सभी को इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने की बात की क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और विविधिता का प्रतीक है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को सशक्त करेगा। इस अवसर पर प्रो. विवेक पांडेय ने कहा ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शारदा सिंह एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. शिवम वर्मा एवं रोवर्स रेंजर प्रभारी डॉ. क्रांति कुमार सिंह परीक्षा प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र यादव के साथ साथ प्रो. सुरेन्द्र सिंह, कुलानुशासक डॉ. रतंजय सिंह, डॉ.नीरज सिंह, डॉ. प्रदुम्न सिंह, डॉ. दीपक सिंह ने भी तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, गैर शैक्षणिक कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित रहे और सभी ने तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम डॉ. शारदा सिंह द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।